Home Lifestyle Health आयुर्वेद से ठीक होगा थायराइड

आयुर्वेद से ठीक होगा थायराइड

1037
0

आयुर्वेद में कुछ चीजें हैं जिनको खाने में शामिल करके थायराइड को कंट्रोल किया जा सकता है। जलकुंभी और सहजन दो ऐसी जड़ी बूटियां हैं, जो शरीर में आयोडीन के स्तर को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा धनिया और जीरक सिद्ध जाला (jeerak siddha jala) जैसे बूटियां सूजन को बेहतर तरीके से ठीक करने में मदद कर सकती हैं। अदरक थायराइड का एक बेहतर आयुर्वेदिक इलाज है। यह थायराइड के कामकाज में सुधार करने की क्षमता रखता है। बेहतर परिणाम के लिए अदरक को पानी में उबालकर चाय की तरह पिएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here