Home Uncategorized बस्तर के महुआ को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान।

बस्तर के महुआ को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान।

531
0

फ्रांस ने बस्तर के जंगलों में उगने वाले महुवा के क्वालिटी से प्रभावित होकर

इंडो-फ्रेंच फ्लैगशिप के तहत एम.ए.एच स्पिरिट्स के सहयोग से महुआ से उच्च क्वालिटी का शराब

“माह” नाम से 2022 में लांच किया था जिसने यूरोप मे धूम मचा रखी है ।

“माह” एक इंडो-फ़्रेंच ज्वाइंट वेंचर है जो कि फ़्रांस में पंजीकृत है

विदित हो कि भारत के आदिवासियों मे महुए की शराब उनकी संस्कृति का एक अहम हिस्सा होता है

जो कि खुशी का मौका हो या फिर शोक का मौका हो उसमे अनिवार्य रूप से परोशी जाती है ,

अब इसी महुए को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल गई है।

फ्रांस की एक वाइन कंपनी ने करीब एक साल पहले 2022 मे बस्तर के जंगलों मे पाए जाने वाले महुए पर एम.ए.एच स्पिरिट्स के सहयोग से काम करना शुरू किया

और “माह” नाम के ब्रांड से बस्तर के महुए के फूल से बनी शराब को यूरोप मे लांच कर दिया। ऐसा पहली बार हु़वा है जब बस्तर के महुए की इंटरनेशनल मार्केटिंग हो रही है।

भारतीय महुये से बनी “माह” की एक 750 एमएल बोतल की कीमत यूरोप मे 44 यूरो की है जो कि यूरोप मे बहुत ही कम समय में यूरोपीय लोगो के दिल को जीत लिया है और वहा यूरोप मे सर्वाधिक पसंदीदा शराबों के ब्रांड मे से एक ब्रांड बन गया है ।

वो दिन भी दूर नही है जब भारतीय आदिवासियो के प्रिय पेय “ताड़ी” को भी अंतराष्ट्रीय पहचान मिलेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here